loader

अफ़ग़ानिस्तान : पत्रकारों पर कोड़े, तालिबान बेनकाब, लौट रहे हैं पुराने दिन!

अफ़ग़ानिस्तान में सरकार बनते ही तालिबान की सच्चाई सामने आने लगी है। इन दावों की पोल खुलने लगी है कि यह तालिबान 2.0 है, उदार है, पहले से अलग है, मध्य युगीन बर्बरता नहीं होगी वगैरह वगैरह। 

अफ़ग़ानिस्तान में हुई कुछ ताज़ा घटनाओं ने साफ संकेत दे दिया है कि यह देश एक बार फिर 1996-2001 के युग की ओर लौट रहा है जब न पत्रकारों को काम करने की इजाज़त थी, न महिलाओं को कोई अधिकार था। 

इसे इससे समझा जा सकता है कि तालिबान प्रशासन ने काबुल में दो पत्रकारों को निष्पक्ष रिपोर्टिेंग करने के लिए गिरफ़्तार किया और पुलिस हिरासत में उन्हें बुरी तरह पीटा। 

ख़ास ख़बरें

पत्रकारों का 'ज़ुर्म'?

इन पत्रकारों का 'ज़ुर्म' यह था कि उन्होंने काबुल में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन की खबर की और उसका वीडियो भी जारी कर दिया। 

लेकिन लगता है कि तालिबान को यह ख्याल नहीं रहा कि यह 1996-2001 का समय नहीं, सोशल मीडिया का युग है। अमेरिकी अख़बार 'लॉस एंजीलिस टाइम्स' के मार्सस याम और स्थानीय न्यूज एजेन्सी 'एतिलात्रोज़' ने एक तसवीर ट्वीट की है, जिसमें यह साफ दिखता है कि उन दोनों पत्रकारों को इस बुरी तरह पीटा गया कि उनके शरीर पर पिटाई के लाल निशान बने हुए हैं।

यह मामूली पिटाई नहीं थी, पिटाई कोड़े से की गई थी। 

देखें यह तसवीर। 

इस तसवीर में जो दो लोग दिख रहे हैं, वे स्थानीय समाचार एजेन्सी एतिलात्रोज़ के रिपोर्टर  नेमतुल्लाह नकदी और तक़ी दरयाबी हैं।

एतिलात्रोज़ ने इसकी पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तसवीर जारी की है। 

यह ट्वीट फारसी भाषा में हैं। इसका हिन्दी अनुवाद कुछ इस तरह है, 

समाचार एजेन्सी के रिपोर्टरों तक़ी दरयाबी और नेमत नकदी को तालिबान ने गिरफ़्तार करने के बाद बुरी तरह पीटा। इन रिपोर्टरों के सिर और शरीर पर पड़े निशान आने वाले दिनों की ओर इशारा करते हैं।


समाचार एजेन्सी एतिलात्रोज़ के ट्वीट का हिन्दी अनुवाद

पुरानी तालिबान सरकार की याद

कोड़े की पिटाई से लोगों को तालिबान की पहली सरकार की याद आना स्वाभाविक है। यह वह दौर था जब अफ़ग़ानिस्तान में शरीआ लागू कर दिया गया था और पुरुष ही नहीं, महिलाओं को भी सार्वजनिक रूप से कोड़े लगाए जाते थे। 

afghanistan :taliban lash afghan journalists - Satya Hindi
फ़ाइल तसवीर
अमूमन किसी पार्क या स्टेडियम में यह 'आयोजन' होता था और इसे देखने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जाता था।
इसका एक मक़सद यह भी था कि लोगों को मन में इतना ख़ौफ़ डाल दिया जाए कि वे प्रशासन के ख़िलाफ़ कुछ करने की ज़ुर्रत न करें। पत्रकारों की गिरफ़्तारी और कोड़ों से पिटाई से तालिबान वही संकेत एक बार फिर देना चाहता है।

पत्रकार चिल्लाते रहे, पिटते रहे

नकदी ने 'लॉस एंजीलिस टाइम्स' से कहा, "हम चिल्लाते रहे कि हम पत्रकार हैं, पर उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। मुझे लगा कि वे हमें मार डालेंगे, वे हमारा मज़ाक उड़ाते रहे।"

ज़की दरयाबी नामक ट्वियर यूज़र ने एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है, "हमने अपने पत्रकारों को अस्पताल भिजवाया।"

निशाने पर पत्रकार

तालिबान प्रशासन ने इसके पहले भी पत्रकारों पर हमले किए हैं, उन्हें गिरफ़्तार किया है।

स्थानीय समाचार टेलीविज़न चैनल 'टोलो न्यूज़' के कैमरामैन वहीद अहमदी, 'एरियाना न्यूज़' के रिपोर्टर शमी जहेश और फ़ोटोग्राफ़र को इसके पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया था। 

पिछले महीने 'टोलो न्यूज़' के रिपोर्टर ज़ियार याद ख़ान को तालिबान के लड़ाकों ने पकड़ कर बुरी तरह मारा था, बाद में उनकी मौत हो गई। 

इसके पहले तालिबान के लड़ाकों ने जर्मनी की सरकारी समाचार एजेन्सी 'डॉयचे वेले' के एक रिपोर्टर के एक रिश्तेदार की हत्या कर दी थी।

भारतीय फ़ोटोग्राफ़र दानिश सिद्दिक़ी को अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे गृह युद्ध के दौरान तालिबान ने मार दिया था। इसे लेकर तालिबान ने कई बार परस्पर विरोधी दावे किए।

लौट रहे हैं मध्य युगीन दिन?

ये सवाल अहम इसलिए हैं कि तालिबान ने काबुल पर क़ब्ज़ा करते ही लंबे चौड़े वादे किए थे। उसने कहा था कि वह उदार है, पत्रकारों को काम करने की पूरी छूट होगी, मानवाधिकारों का सम्मान किया जाएगा, लड़कियों के स्कूल-कॉलेज बंद नहीं होगे, शरीआ के तहत उन्हें पूरे अधिकार मिलेंगे, तालिबान समावेशी सरकार बनाएगा वगैरह।

तीन हफ़्ते के अंदर यह साफ हो गया है कि तालिबान ने ये वादे सिर्फ अपनी छवि चमकाने और खुद को स्वीकार्य बनाने के लिए किए थे। यह बिल्कुल नहीं बदला है।

गर्भवती पुलिस कर्मी की हत्या

महिलाओं की स्थिति इससे समझी जा सकती है कि तालिबान लड़ाकों ने एक गर्भवती महिला पुलिस कर्मी की हत्या कर दी। 

इस महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि तालिबान ने हत्या को अंजाम दिया है। हालाँकि तालिबान ने हत्या की इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, एक पत्रकार ने गर्भवती महिला पुलिसकर्मी के परिवार के बयान के हवाले से तालिबान द्वारा हत्या किए जाने की रिपोर्ट दी है। 

अफ़ग़ानिस्तान पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार बिलाल सरवरी ने ट्वीट किया, "महिला के परिवार वाले कहते हैं, "घोर प्रांत में कल रात 10 बजे एक पुलिस अधिकारी निगारा की उसके बच्चों और पति के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। निगारा 6 महीने की गर्भवती थीं, तालिबान ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी'।" 

तालिबान का इनकार

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अपनी छवि सुधारने के प्रयास के तौर पर महिला अधिकारों के समर्थन का दावा करने वाले तालिबान ने इस बात से इनकार किया कि वे निगारा की हत्या में शामिल थे।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बीबीसी से कहा, 'हम घटना से अवगत हैं और मैं पुष्टि कर रहा हूँ कि तालिबान ने उसे नहीं मारा है, हमारी जाँच जारी है।' 

रिपोर्ट के अनुसार, मुजाहिद ने कहा कि 'व्यक्तिगत दुश्मनी या कुछ और' कारणों से पुलिसकर्मी की हत्या की गई होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तालिबान ने पहले ही पिछले प्रशासन के लिए काम करने वाले लोगों के लिए आम माफ़ी की पुष्टि कर दी है।

महिला को गोली मारी

एक दूसरी घटना में तालिबान ने पहले एक महिला को पीटा और फिर उसे गोली मार दी।

बीबीसी के अनुसार, तालिबान ने महिला को उसके पति और बच्चों के सामने पीटा और गोली मार दी।

कई अन्य लोग बदले की कार्रवाई के डर से बोलने से डर रहे थे। उन्होंने कहा कि तीन बंदूकधारी घर पहुँचे और परिवार के सदस्यों को बांधने से पहले उसकी तलाशी ली। बीबीसी द्वारा ज़िक्र किए गए एक गवाह के अनुसार, वे अरबी बोल रहे थे। 

उस महिला कार्यकर्ता ने तालिबान शासन के तहत राजनीतिक अधिकारों की मांग करते हुए काबुल में एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। 

 

अफ़ग़ान सरकार में ज़्यादातर मंत्री पूर्व आतंकवादी क्यों?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें