loader

अमेरिका से 200 अरब डॉलर का आयात करेगा चीन, व्यापार संधि पर दस्तख़त

कई दौर की बैठकों, लंबी बातचीत और कड़े मोल-भाव के बाद चीन और अमेरिका के बीच पहले दौर की व्यापारिक संधि हो गई। इसके तहत चीन अगले दो साल में अमेरिका से 200 अरब डॉलर मूल्य के सामान खरीदेगा। हालांकि दोनों देश करों में किसी तरह की कटौती नहीं करेंगे, पर दूसरे कई मुद्दों पर एक दूसरे को रियायतें देंगे।  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और चीन के उप प्रधानमंत्री लीऊ ही ने इस समझौते पर दस्तख़त किए। चीन ने अमेरिका से 186 अरब डॉलर के सामान का आयात किया था।
सम्बंधित खबरें

चीन जाएंगे ट्रंप!

डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देश अतीत की ग़लतियों को सुधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाली ऐतिहासिक व्यापार संधि का यह पहला चरण है, जो बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि वे निकट भविष्य में चीन जाएंगे, पर उन्होंने यह नहीं कहा कि वे ऐसा कब करेंगे। 

अमेरिका इस पर राज़ी हो गया है कि वह चीन के 160 अरब डॉलर के अतिरिक्त आयात पर कोई नया कर नहीं लगाएगा। इसके अलावा वह 110 अरब डॉलर के प्रस्तावित चीनी आयात पर टैक्स की दर आधी कर 7.5 प्रतिशत कर देगा।
चीन ने अमेरिका की तारीफ की और कहा कि उसने दोतरफा व्यापार को बेहतर करने की दिशा में काफी काम किया है।  

दोनों देशों के बीच व्यापार रिश्ते बीते कुछ समय से बेहद तनावपूर्ण रहे हैं। बहुत दिन नहीं हुए जब डोनल्ड ट्रंप ने यह कह कर सबको चौंका दिया था कि वह चीन से होने वाले आयात पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात कर लगाने जा रहे हैं। उन्होंने पहले ही 25 प्रतिशत कर लगाने का एलान कर रखा था। इस तरह चीनी उत्पादों पर अमेरिका में 30 प्रतिशत आयात शुल्क लग गया। इससे चीनी उत्पादों का अमेरिकी बाज़ार में टिकना लगभग नामुमकिन हो गया है। 
लेकिन डोनल्ड ट्रंप यहीं नहीं रुके थे। उन्होंने अमेरिकी कंपनियों से कहा था कि वे अपना कामकाज चीन से समेटने की तैयार करें। उन्होंने कहा, 'हमारी महान अमेरिकी कंपनियों को तुरन्त यह आदेश दिया जा रहा है कि वे चीन का विकल्प ढूंढना शुरू कर दें, वे अपनी कंपनियों को घर लाने लाएँ और अमेरिका में अपने उत्पाद बनाएँ।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें