loader

ब्रिटेन में एक और क़िस्म का कोरोना, दक्षिण अफ़्रीका से आया

ब्रिटेन में मिले नये क़िस्म के कोरोना का खौफ़ अभी कम हुआ भी नहीं है कि एक और क़िस्म का कोरोना पाया गया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक ने कहा है कि वायरस का यह नया प्रकार दक्षिण अफ़्रीका से जुड़ा है। इसके बाद गुरुवार को ब्रिटेन ने दक्षिण अफ़्रीका से आने वाले यात्रियों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी। यह इसलिए कि ब्रिटेन मानता है कि नये क़िस्म का कोरोना संक्रमण जिस व्यक्ति में मिला है वह दक्षिण अफ़्रीका में मिले नये क़िस्म के कोरोना से मेल खाता है। 

ख़ास ख़बरें

मैट हैंकॉक ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा है कि दक्षिण अफ्रीकियों की प्रभावशाली जीनोमिक क्षमता की बदौलत हमने यूके में कोरोना वायरस के एक और नए क़िस्म के दो मामलों का पता लगाया है। उन्होंने कहा है कि दोनों मामले उससे जुड़े हैं जो दक्षिण अफ़्रीका से आए एक यात्री के संपर्क में आए थे। 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले हफ़्ते कहा था कि वायरस के एक नए क़िस्म के कोरोना की खोज की गई थी और हो सकता है कि हाल ही में संक्रमण में तेज़ी के लिए वह ज़िम्मेदार हो।

हालाँकि, कोरोना की इस नयी क़िस्म यानी म्यूटेशन वाले कोरोना के इस नये रूप के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ब्रिटेन में मिले नये क़िस्म के कोरोना के बारे में अभी तक जो जानकारी आई है उसके आधार पर कहा जा रहा है कि यह 70 फ़ीसदी ज़्यादा तेज़ी से फैलता है। यह आँकड़ा ब्रिटेन की सिर्फ़ एक लैब में एक्सपेरिमेंट के आधार पर तैयार किया गया है। 

ऐसा तब है जब ब्रिटेन में वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन वैक्सीन आने के बाद भी कोरोना की इस नई क़िस्म से ज़्यादा खौफ़ है।

यह ख़ौफ़ ब्रिटेन में ही नहीं है, बल्कि भारत सहित दुनिया भर में है। इसी ख़तरे के मद्देनज़र अधिकतर यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन की सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूरोप के अलावा दुनिया भर के कई देशों ने भी ऐसे ही फ़ैसले लिए हैं।

भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सारी फ़्लाइट्स पर रोक लगा दी है। 31 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक लागू रहेगी। महाराष्ट्र सहित कई राज्य सरकारों ने भी रात का कर्फ्यू लगाया है। 

coronavirus new strain found in uk from aouth africa   - Satya Hindi

नीदरलैंड्स ब्रिटेन की उड़ानों पर ऐसा प्रतिबंध पहले ही लगा चुका है। जर्मनी ने भी ब्रिटेन की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। दक्षिण अफ़्रीका की उड़ानों पर भी कई देशों ने प्रतिबंध लगाया है। 

वैसे, ब्रिटेन अकेला देश नहीं है जहाँ म्यूटेशन वाले कोरोना का नया रूप सामने आया है। डेनमार्क, जिब्राल्टर, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली में भी यह नये क़िस्म का वायरस मिला है। हालाँकि, कहा जा रहा है उन देशों में ब्रिटेन से गये यात्रियों में वह वायरस मिला है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें