सांसदों से देश छोड़ने को कहा
राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते साल अमेरिकी संसद हाउस ऑफ़ रीप्रेजेन्टेटिव्स के कुछ सदस्यों पर घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने 4 सांसदों को निशाने पर लेते हुए कहा, 'वे हमारे देश से नफ़रत करते हैं, वे अपने टूटे-फूटे और अपराध-ग्रस्त देश लौट सकते हैं। यदि वे अमेरिका में खुश नहीं हैं तो कभी भी वापस जा सकते हैं, वे अभी तुरन्त यहाँ से जा सकते हैं।'महिला विरोधी टिप्पणी
ट्रंप महिला विरोधी बयान पहले भी देते रहे हैं। ब्रिटेन की प्रिंसेस केट मिडलटन के नहाते वक्त की तसवीरें किसी ने छुप कर खींच ली और छाप दी थीं, तो ट्रंप ने इसके लिए मिडिलटन को ही ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट किया था, “यदि केट मिडिलटन इस तरह धूप सेंकती रहेंगी तो कौन उनकी तसवीर नहीं खींच लेगा? छोड़िए भी केट!”Who wouldn't take Kate's picture and make lots of money if she does the nude sunbathing thing. Come on Kate!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 17, 2012
वह बेशर्मी से कहते हैं, 'मैं तो कभी इंतजार भी नहीं करता, और यदि आप ताक़तवर इन्सान हैं तो वे आपको वह सबकुछ करने देती हैं जो आप करना चाहते हैं। आप चाहें तो उनकी योनि पकड़ लें, आप कुछ भी कर सकते हैं।'
फ्रांसीसी राष्ट्रपति की पत्नी से क्या कहा था?
राष्ट्रपति ट्रंप जुलाई 2017 में फ्रांस गए तो वहाँ के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां की पत्नी ब्रिजिट मैक्रां के फ़िगर की तारीफ़ कर दी और कहा, “आपने अभी भी अपना शरीर सुडौल बना रखा है।” ब्रिजिट को यह नागवार गुजरा और वह पीछे जाकर ट्रंप की पत्नी मेलानिया का हाथ पकड़ बैठ गईं।कू क्लक्स क्लान का समर्थन?
अश्वेतों पर हमलों के लिए कुख्यात संगठन नस्लवादी संगठन ‘कू क्लक्स क्लान’ के पूर्व प्रमुख ने ट्रंप को समर्थन करने की इच्छा जताई तो ट्रंप ने न केवल स्वीकार कर लिया, बल्कि उस संगठन को सही ठहराने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि 'अब समय आ गया है कि इन लोगों पर ध्यान दिया जाए और सिर्फ़ राजनीतिक फ़ायदे की बात न की जाए।'मुसलिम विरोधी बयान
इसी तरह वे मुसलमान विरोधी बयान देने के लिए भी बदनाम रहे हैं। नवंबर 2014 में पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के बाद उन्होंने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी की बात कही थी। उन्होंने कहा ‘डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (ट्रंप के बेटे) का कहना है “मुसलमानों को अमेरिका में घुसने पर पाबंदी लगा देनी चाहिए। मुझे लगता है कि उनके इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने का समय आ गया है।”Appreciate the congrats for being right on radical Islamic terrorism, I don't want congrats, I want toughness & vigilance. We must be smart!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 12, 2016
ट्रंप ने जनवरी 2017 में एक आदेश जारी कर कई मुसलिम-बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। उनका तर्क था कि ये देश आतंकवादी गतिविधियों के केंद्र हैं, और वहाँ से आतंकवादी अमेरिका में घुस कर वहाँ का माहौल खराब कर सकते हैं।
मेक्सिको
ट्रंप अपने पड़ोसी देश मेक्सिको के बारे में भी बेहद आपत्तिजनक बातें कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि 'मेक्सिको से सबसे अच्छे लोग अमेरिका नहीं आते, वहां से बलात्कारी आते हैं।'उत्तर कोरिया
साल 2018 के संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर तीखा हमला बोलते हुए उसे पूरी तरह नष्ट कर देने की बात कह दी थी। उन्होंने कहा था :“
‘अमेरिका के पास काफी धैर्य है तो बहुत ताकत भी है। यदि हमें ख़ुद और अपने सहयोगियों को बचाने के लिए ज़रूरत पड़े तो हम पूरे उत्तर कोरिया को पूरी तरह ख़त्म कर सकते हैं।'
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
अपनी राय बतायें