loader

युद्ध अपराध के अभियुक्त गोतबया राजपक्षे होंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति

तमिल अलगाववादी आन्दोलन को कुचलने और गृहयुद्ध में देश को जीत दिलाने वाले सैनिक कमान्डर के रूप में मशहूर गोतबया राजपक्षे श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति होंगे। उनके मुख्य विरोधी और सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार सुजीत प्रेमदास ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसे भारत की कूटनीतिक हार के रूप में देखा जा सकता है। साथ ही, गोतबया राजपक्षे की जीत हिन्द महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव का संकेत है। यह भारत के लिए अधिक चिंता की बात है। 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राजपक्षे को 49.6 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी प्रेमदास को 44.4 प्रतिशत वोट हासिल हुआ है। चुनाव आयोग के अध्यक्ष महिंदा देशप्रिय ने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत यानी क़रीब 1 करोड़ 60 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
सम्बंधित खबरें
पर्यवेक्षकों का कहना है कि गोतबया राजपक्षे की जीत श्रीलंका में 21 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमलों और उसके बाद आक्रामक रूप से उभरे उग्र राष्ट्रवादी भावनाओं का नतीजा है। एक के बाद एक कई हमलों में तीन लग्ज़री होटलों और तीन गिरजाघरों को निशाना बनाया गया था, जिसमें बड़ी तादाद में लोग मारे गए थे। इसलामिक स्टेट ने इसकी ज़िम्मेदारी ली थी। 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपक्षे को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं दोनों देशों और उनकी जनता के बीच नज़दीकी और भाईचारे के रिश्ते के लिए आपके साथ मिल कर काम करना चाहता हूँ। ऐसा करने से इस क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा बढ़ेगी।'

कौन हैं सुजीत प्रेमदास?

तत्कालीन प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की सरकार पर ख़ुफ़िया जानकारी नहीं इकट्ठी करने और हमले को रोकने में नाकाम रहने के आरोप लगे थे। उन्होंने बाद में इस्तीफ़ा भी दे दिया था। 

सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रपति उम्मीदवार सुजीत प्रेमदास उनके सहयोगी थे। सुजीत के पिता रणसिंधे प्रेमदास श्रीलंका के राष्ट्रपति थे, जिनकी हत्या मई 1993 में तमिल टाइगर्स ने आतंकवादी हमले में कर दी थी। 

विक्रमसिंघे सरकार और सुजीत प्रेमदास पर यह आरोप लगा था कि वे हमले को रोकने में नाकाम रहे, लिहाज़ा वे देश को सुरक्षित नहीं रऱ पाएंगे। 

गोतबया राजपक्षे होने का मतलब!

लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान सबसे बड़ी बात थी उग्र राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाने की। गोतबया राजपक्षे उस महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई हैं जो 2005-15 के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति थे। वे बेहद मजबूत और कुशल प्रशासक समझे जाते थे। 

जिस समय श्रीलंका में गृहयुद् हुआ था, गोतबया राजपक्षे सेना में थे। उनकी ख्याति उस युद्ध में देश को जीत दिलाने वाले और अलगाववादी आन्दोलन को कुचनले वाले व्यक्ति के रूप में थी।

गोतबया राजपक्षे उग्र राष्ट्रवाद के प्रतीक के रूप में तो उभरे ही, वह सिंहलियों के बीच बेहद लोकप्रिय थे और सिंहली व श्रीलंकाई राष्ट्रवाद के मिलेजुले चिह्न के रूप में पूरे देश में छा गए।

उग्र सिंहली राष्ट्रवाद!

लेकिन गोतबया पर मानवाधिकारों को कुचलने, बड़े पैमाने पर तमिलों और दूसरे अल्पसंख्यकों की हत्या और उत्पीड़न के आरोप लगे थे। उन पर युद्ध अपराध के आरोप लगे थे और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने उन पर युद्ध अपराध के मुक़दमे चलाने की माँग की थी। पर उनका कुछ न बिगड़ा और वे लोकप्रिय होते चले गए। वे जल्द ही सिंहली राष्ट्रवाद के प्रतीक के रूप में उभरे और आज नतीजा सबके सामने है। 

भारत की कूटनीतिक हार!

गोतबया राजपक्षे की जीत को भारत की कूटनीतिक हार इसलिए माना जा सकता है कि उनके समय चीन श्रीलंका में पैर पसार सका। अपने भाई महिंदा राजपक्षे के राष्ट्रपति रहते हुए ही गोतबया रक्षा सचिव बना दिए गए थे।
गोतबया ने ही हम्बनटोटा में बंदहगाह बनाने का काम चीन को दिया, बीजिंग ने उसके लिए 8 अरब डॉलर माँगे और भुगतान न करने की स्थिति में श्रीलंका ने वह बंदरगाह ही चीन को दे दिया। यह बंदरगाह भारत की जल सीमा के कुछ नॉटिकल माइल की दूरी पर है।
इसके अलावा गोतबया के समय ही कोलंबो ने चीन से दो पनडुब्बियाँ लीज़ पर लीं, उन्हें अपने जल क्षेत्र यानी हिन्द महासागर में रखा। वह भी भारत के पास ही है। इस तरह चीन ने एक तरह से भारत की घेराबंदी गोतबया के रहते ही कर ली। 
पर्यवेक्षकों का कहना है कि राजपक्षे राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में धार्मिक और जातीय रूप से अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल देंगे। तमिल विद्रोहियों से लड़न में उनकी भागीदारी और मुसलमान विरोधी विचारों के लिए जाने जाने वाले कट्टर बौद्ध समूह बोदू बाला सीन के साथ उनका दोस्ताना रिश्ता इस आशंका को बल देता है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें