loader

जानिए, अमेरिकी राष्ट्रपति का कैसे होता है चुनाव

दुनिया के सबसे ताक़तवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति के 59वें आम चुनाव चल रहे हैं। वहाँ का चुनाव अनूठा है। चुनाव के लिए 3 नवंबर का दिन तय है लेकिन मतदान अब तक सवा 10 करोड़ से ज़्यादा लोग अपना वोट डाल चुके हैं। चुनाव कोई चुनाव आयोग जैसी कोई एजेंसी नहीं बल्कि काउंटियाँ यानी तहसीलें कराती हैं। वोटों की गिनती और राष्ट्रपति के शपथ लेने तक काफ़ी जटिल प्रक्रिया है। जानिए, क्या है चुनाव प्रक्रिया। 
शिवकांत | लंदन से

अमेरिका में आजकल 59वें राष्ट्रपतीय आमचुनाव चल रहे हैं जो हर चाल साल बाद होते हैं। चुनाव के लिए 3 नवंबर का दिन तय है लेकिन मतदान की शुरुआत पिछले महीने से ही हो चुकी है और अब तक 10 करोड़ से ज़्यादा लोग अपना वोट डाल चुके हैं जो अमेरीका के कुल मतदाताओं के 45 प्रतिशत के आस-पास है।

अमेरिका में आमचुनाव कराने के लिए भारत की तरह केंद्रीय चुनाव आयोग जैसी कोई संस्था नहीं है। चुनाव भले ही राष्ट्रपतीय हो, राज्य स्तर के हों या स्थानीय निकायों के, उन्हें कराने की ज़िम्मेदारी काउंटी प्रशासनों की होती है। अमेरिका में कुल मिलाकर 3243 काउंटियाँ या तहसीलें हैं जिनके चुनाव बोर्ड सारे चुनाव कराते हैं। प्रत्येक काउंटी अपने-अपने चुनावी नियम बना कर चुनाव कराने के लिए स्वतंत्र है और अपनी सुविधा और साधनों के हिसाब से चुनाव कराती है।

सम्बंधित ख़बरें

तीन तरह की वोटिंग

अमेरिका में आप तीन तरह से वोट डाल सकते हैं। डाक के ज़रिए, ड्रॉप बक्से के ज़रिए और व्यक्तिगत रूप से मतदान केंद्रों में जाकर। व्यक्तिगत रूप से मतदान भी दो तरह से किया जा सकता है। चुनाव के दिन और चुनाव से पहले अग्रिम रूप से। अमेरिका के ज़्यादातर राज्य और उनकी काउंटियाँ चुनावी दिन से 5 से लेकर एक हफ़्ते पहले मतदान केंद्र खोल देती हैं जहाँ जाकर आप चुनावी दिन से पहले अपना वोट डाल सकते हैं।

अमेरिका के पाँच राज्य ऐसे हैं जहाँ सारे वोट डाक और ड्रॉप बक्सों के ज़रिए ही डाले जाते हैं। ये राज्य हैं: वॉशिंगटन, ऑरेगन, यूटा, कोलोराडो और हवाई। इनके अलावा 33 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी लोगों को डाक और ड्रॉप बक्से के ज़रिए वोट डालने का विकल्प देते हैं। बाक़ी राज्यों में भी आप चाहें तो कारण बता कर डाक के ज़रिए वोट डाल सकते हैं। ऐसे राज्यों में टैक्सस प्रमुख है जो अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है।

डाक चुनाव वाले पाँच राज्यों के अलावा बाक़ी राज्यों में डाक के ज़रिए वोट डालने के लिए आपको अपनी काउंटी से आवेदन करना होता है। आपका आवेदन पाते ही काउंटियाँ आपका वोट डाक के ज़रिए आपके पास भेज देती हैं जिसे भर कर आप डाक के ज़रिए या फिर ड्रॉप बक्से के ज़रिए भेज सकते हैं। कोरोना की महामारी की वजह से इस बार डाक से चुनाव कराने वाले पाँच राज्यों के अलावा कैलीफ़ोर्निया जैसे 20 और बड़े राज्यों ने सभी मतदाताओं को डाक के ज़रिए उनके वोट भेज दिए हैं ताकि वे चाहें तो डाक या ड्रॉप बक्सों के ज़रिए अपने वोट डाल सकते हैं और मतदान केंद्रों पर जाने और कतारों में लगने से बच सकते हैं।

अब तक प्राप्त आँकड़ों के अनुसार इस चुनाव में 9 करोड़ 10 लाख से ज़्यादा मतदाताओं ने डाक के ज़रिए वोट मँगवाए थे। इनके अलावा 25 राज्यों ने अपने सभी मतदाताओं के पास डाक से उनके वोट भेजे हैं ताकि उनके पास डाक से वोट डालने का विकल्प हो।

इनमें से अभी तक लगभग 6 करोड़ लोगों के वोट ही गणना केंद्रों तक पहुँच पाए हैं। ज़्यादातर राज्यों में उन वोटों को वैध माना जाएगा जिनके लिफ़ाफ़ों पर चुनावी दिन यानी 3 नवंबर या उससे पहले की मुहर लगी होगी। इसलिए लोगों का अनुमान है कि इस बार आधे से ज़्यादा वोट डाक या ड्रॉप बक्सों के ज़रिए डाले जाएँगे।

चुनाव से दो दिन पहले तक 10 करोड़ वोटों के डाले जाने से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होगा। पिछले 50-60 साल के चुनावों पर नज़र डालें तो अब तक का सबसे भारी 62.8% मतदान 1960 में हुआ था जब डैमोक्रेटिक पार्टी के युवा उम्मीदवार कैनेडी ने रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को हराया था। सन 2008 के चुनाव में भी 57.1% मतदान ही हुआ था जब बराक ओबामा राष्ट्रपति चुने गए थे। पिछले चुनाव में 13 करोड़ 84 लाख लोगों ने वोट डाले थे और मतदान का प्रतिशत 55.5 था।

us presidential election process - Satya Hindi
दस करोड़ वोट डाले जा चुके हैं और तीन करोड़ से ज़्यादा वोट डाक के रास्ते में हैं। चुनाव के दिन भी भारी मतदान होने की संभावना है क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप डाक से आने वाले वोटों की वैधता पर निराधार सवाल उठाते हुए अपने समर्थकों से चुनाव के दिन बड़ी तादाद में व्यक्तिगत रूप से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि चुनाव के दिन उमड़ी भीड़ पर आधारित चुनावी सर्वेक्षणों में और वोटों की शुरू की गिनती में वे अपने प्रतिद्वन्द्वी जो बाइडन से आगे निकल जाएँ और अपनी जीत के दावे करने लगें।

हार-जीत की घोषणा की प्रक्रिया

लेकिन अमेरिकी चुनाव में हार-जीत की घोषणा की प्रक्रिया भी जटिल है। डाक से आए वोटों को चुनाव के दिन से पहले नहीं खोला जाता और कई राज्यों में उनकी गिनती चुनाव के एक हफ़्ते से लेकर दस दिन बाद ही शुरू की जाती है। इसकी वजह यह है कि पहले डाक से आए वोटों की वैधता की जाँच की जाती है। मामूली भूलों के सुधार के लिए वोटों को मतदाता के पास दोबारा भेजा जाता है ताकि वे भूल-सुधार कर सकें और उनका वोट बेकार न हो। राष्ट्रपति ट्रंप इसी प्रक्रिया में धाँधली और जालसाज़ी की संभावना की बात करते हैं। डाक से पड़ने वाले वोटों में डैमोक्रेटिक पार्टी के वोट ही ज़्यादा होंगे। इसलिए ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी वाले राज्य और काउंटियाँ डाक से प्राप्त वोटों की वैधता और गिनती को लेकर नई-नई आपत्तियाँ उठाने में जुटे हैं।

किसी को भारी बढ़त नहीं मिली तो?

विस्कोन्सिन राज्य की एक काउंटी ने चुनावी दिन के बाद आने वाले डाक वोटों की वैधता को चुनौती दी थी जिसके जवाब में सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य को निर्देश दिया है कि चुनावी दिन के बाद पहुँचने वाले डाक वोटों को चुनावी तारीख़ की मुहर के बावजूद वैध न माना जाए। इसी तरह की आपत्तियाँ पेंसिलवेनिया और उत्तरी कैरोलाइना में भी उठाई गईं जिन पर न्यायालय ने चुनाव तक कोई फ़ैसला देने से मना कर दिया है।

इसीलिए चुनावी प्रेक्षकों को चिंता है कि यदि 3 नवंबर की रात को पहली गणना में किसी एक उम्मीदवार को भारी बढ़त हासिल न हो सकी तो चुनाव का नतीजा सन 2000 के बुश-गोर चुनाव की तरह लटक सकता है। अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया के अनुसार विजेता उम्मीदवार को निर्वाचन मंडल के कम से कम 270 वोटों की ज़रूरत है।

निर्वाचन मंडल के कुल 538 सदस्य हैं। जिस उम्मीदवार को 270 वोट मिलेंगे वही 59वाँ राष्ट्रपति बनेगा। लोकप्रियता के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय रुझानों में इस समय जो बाइडन ट्रंप से काफ़ी आगे हैं।

निर्वाचक मंडल के सदस्यों की संख्या अमेरिकी कांग्रेस या संसद के दोनों सदनों के सांसदों की संख्या और राजधानी डीसी के लिए नियत तीन सदस्यों को मिला कर तय होती है। कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के सांसदों की संख्या 435 है। प्रवर सदन या सेनेट के सेनेटरों की संख्या सौ है। इनमें डीसी के तीन सदस्य जोड़ दें तो मिला कर 538 बैठते हैं जो निर्वाचक मंडल के सदस्यों की संख्या है। इनका राज्यवार बँटवारा हर राज्य की आबादी के आधार पर किया जाता है। इसीलिए कैलीफ़ोर्निया को 55 निर्वाचक दिए गए हैं, टैक्सस को 38 न्यूयॉर्क और फ़्लोरिडा को 29-29 और अलास्का, डेलेवेयर, डेकोटा और मोंताना को केवल तीन-तीन।

चुनाव के बाद सारे वोटों की गिनती और सभी तरह के क़ानूनी विवादों का निपटारा 8 दिसंबर तक करना होता है। उसके बाद राज्य सरकारें निर्वाचक मंडल के लिए अपने-अपने निर्वाचकों की नियुक्ति करती हैं जो अक्सर राज्यों की विधायिकाओं के सदस्य होते हैं। नब्रास्का और मेन राज्यों को छोड़ कर बाक़ी सभी राज्यों में जिस उम्मीदवार को सबसे ज़्यादा वोट मिलते हैं उसे उस राज्य के हिस्से में आने वाले सभी निर्वाचकों के वोट मिल जाते हैं। 

मिसाल के तौर पर यदि बाइडन को कैलीफ़ोर्निया में बाक़ी उम्मीदवारों की तुलना में एक वोट भी ज़्यादा मिल जाता है तो कैलीफ़ोर्निया के सभी 55 निर्वाचक उनके माने जाएँगे। नब्रास्का और मेन राज्यों में निर्वाचकों का फ़ैसला सभी काउंटियों में हुई हार-जीत के आधार पर होता है। जिस उम्मीदवार को ज़्यादा काउंटियों में जीत हासिल होगी, राज्य के सभी निर्वाचक उसकी झोली में चले जाएँगे।

us presidential election process - Satya Hindi

राष्ट्रपति का चुनाव

सभी राज्यों के निर्वाचक 14 दिसंबर को अपने-अपने राज्यों की राजधानियों में बैठकें करते हैं और औपचारिक रूप से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करते हैं। यह परंपरा चली आ रही है कि ये निर्वाचक उसी उम्मीदवार को चुनते हैं जिसे राज्य में सबसे ज़्यादा वोट मिले हों। लेकिन यह संवैधानिक बाध्यता नहीं है। कई बार कुछ निर्वाचक अपना मन बदल लेते हैं और उस उम्मीदवार को वोट देते हैं जो उनकी पार्टी का हो। लेकिन पचास राज्यों में ऐसे मन बदलने वाले निर्वाचक मुट्ठी भर ही होते हैं।

नए साल में 3 जनवरी को राजधानी वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस या संसद की नव निर्वाचित प्रतिनिधि सभा का सत्र आरंभ होगा और 6 जनवरी को प्रतिनिधि सभा और सेनेट का संयुक्त अधिवेशन होगा जिसमें उपराष्ट्रपति माइक पेंस सेनेट के सभापति के तौर पर चुनावी नतीजे की औपचारिक घोषणा करेंगे। इस बीच सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी रहेगी और 20 जनवरी को नया राष्ट्रपति शपथ लेगा।

वीडियो से समझिए, कैसे होता है अमेरिकी चुनाव...

ग़ौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपतीय आमचुनाव में राष्ट्रपति के साथ-साथ संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के सभी 435 सदस्यों, सेनेट के 33 सदस्यों, तेरह राज्यों के गवर्नरों, 16 राज्यों की प्रतिनिधि सभाओं और सेनेटों, 26 राज्यों की प्रतिनिधि सभाओं, अनेक शहरों के मेयरों, काउंटी पार्षदों और जजों के भी चुनाव हो रहे हैं। निवर्तमान केंद्रीय प्रतिनिधि सभा में डैमोक्रेट पार्टी का बहुमत दाँव पर है और सेनेट में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत।

भारतीय मूल के उम्मीदवारों में उपराष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस के अलावा पूर्वोत्तरी मेन राज्य से भारतीय मूल की सैरा गिडियन सेनेट की सीट के लिए चुनाव लड़ रही हैं। निकी हेली, बॉबी जिंदल और तुलती गैबार्ड जैसे जाने-पहचाने भारतीय मूल के कई नेता इस बार मैदान में नहीं हैं।

फिर भी प्रतिनिधि सभा के लिए भारतीय मूल के कई नेता मैदान में हैं जिनमें कैलीफ़ोर्निया से डैमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अमी बेरा और रो खन्ना, इलिनोए से रिपब्लिकन पार्टी के कृष्ण बंसल और डैमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति, वॉशिंगटन से डैमोक्रेटिक पार्टी की प्रमिला जयपाल और वर्जीनिया से डैमोक्रेटिक पार्टी के मांगा अनंतमुला प्रमुख हैं।

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की संख्या 41 लाख के आसपास है जो संख्याबल की दृष्टि से बहुत बड़ी नहीं है। लेकिन अपने सामाजिक प्रभाव और संपन्नता के कारण भारतीय समुदाय का अमेरिकी आमचुनावों में ख़ासा प्रभाव रहता है। भारतीय समुदाय के लोगों का झुकाव पारंपरिक रूप से डैमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ ही रहा है। 2008 के ओबामा के चुनाव में भारतीय मूल के 88% लोगों ने डैमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों को वोट दिया था जो घट कर पिछले चुनाव में 77% रह गया था। इस बार यूगव और कार्नेगी न्यास के सर्वेक्षण के अनुसार 72%भारतीय मूल के लोग डैमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय मूल के लोगों के वोटों में सेंध तो लगाई है मगर इतनी नहीं कि उससे डैमोक्रेटिक पार्टी की दीवार हिल जाए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
शिवकांत | लंदन से

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें