दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित छह आतंकियों में से मुंबई के धारावी से पकड़े गए आरोपी जान मोहम्मद अली मोहम्मद शेख ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार जान मोहम्मद का संबंध डी कंपनी के प्रमुख अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से 20 साल से रहा है। महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख विनीत अग्रवाल ने खुलासा किया है कि जान मोहम्मद इन वर्षों में डी कंपनी के लोगों के संपर्क में रहा है। अग्रवाल का कहना है कि वह दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम के साथ लगातार वाट्सऐप मैसेज और कॉल के ज़रिए संपर्क में था।
जान मोहम्मद इसी हफ़्ते 13 सितंबर को ट्रेन से मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था तभी कोटा में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र एटीएस की टीम अब दिल्ली रवाना होगी और जान मोहम्मद से डी कंपनी से संबंध के बारे में पूछताछ करेगी।
महाराष्ट्र एटीएस के मुखिया विनीत अग्रवाल ने खुलासा किया कि जान मोहम्मद ने मुंबई से दिल्ली जाने के लिए 9 सितंबर को प्रोग्राम बनाया था लेकिन टिकट कंफर्म नहीं होने की वजह से वह नहीं जा पाया। इसके बाद उसने 13 सितंबर को गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में तत्काल में टिकट बुक कराया जिसमें उसे वेटिंग लिस्ट में टिकट मिला, लेकिन ट्रेन छूटने से पहले ही उसका टिकट कंफर्म हो गया और वह मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। विनीत अग्रवाल का कहना है केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जान मोहम्मद के मुंबई से दिल्ली जाने की जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी थी। यही कारण रहा कि स्पेशल सेल ने जान मोहम्मद पर ट्रैक लगाते हुए उसे राजस्थान के कोटा से गोल्डन एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया।
महाराष्ट्र एटीएस चीफ़ विनीत अग्रवाल ने सत्य हिंदी को बताया कि जान मोहम्मद ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई पूछताछ में कुबूल किया है कि वह पिछले 20 साल से डी कंपनी के संपर्क में था और वह पिछले काफी समय से दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम से लगातार वाट्सऐप चैट के ज़रिए संपर्क में था। इसके अलावा वह वाट्सऐप कॉलिंग के ज़रिए भी अनीस इब्राहिम से बात किया करता था।
जान मोहम्मद ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया है कि वह उनसे मुलाक़ात के लिए दिल्ली जा रहा था जो बाक़ी आतंकी स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए हैं। सभी एक साथ मिलकर दिल्ली, यूपी, राजस्थान और महाराष्ट्र में सिलसिलेवार बम धमाकों की साज़िश को योचना बना रहे थे।
महाराष्ट्र एटीएस से जुड़े एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया है कि मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों का ज़िम्मा जान मोहम्मद को ही सौंपा जाना था। जान मोहम्मद की रामनवमी और दशहरा के मौक़े पर मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में धमाके करने की योजना थी।
महाराष्ट्र एटीएस की एक टीम एक ट्रेवल एजेंट असगर से भी पूछताछ कर रही है कि आख़िरकार जान मोहम्मद उसके संपर्क में कैसे आया था। सूत्रों का कहना है कि असगर नाम का यह ट्रैवल एजेंट पिछले काफ़ी समय से जान मोहम्मद के संपर्क में था एवं उसके आने जाने वाले टिकटों को बुक किया करता था। एटीएस अब असगर से इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि कहीं असगर का भी इन आतंकियों से तो कोई संबंध नहीं था।
महाराष्ट्र एटीएस की एक टीम दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों से भी जानकारी इकट्ठा करेगी जिन्होंने जान मोहम्मद को गिरफ़्तार किया। इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी संजय पांडे, मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले और महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख विनीत अग्रवाल के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की एवं आतंकियों द्वारा मुंबई को टारगेट किए जाने संबंधी ख़बर पर चर्चा की। गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की गई मीटिंग में नाराज़गी जताते हुए कहा कि जो व्यक्ति 20 साल से डी कंपनी के लोगों के संपर्क में था आखिर उसकी जानकारी मुंबई पुलिस या महाराष्ट्र एटीएस को क्यों नहीं थी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को छह आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये लोग दशहरा और दीपावली के मौके पर दिल्ली, महाराष्ट्र व यूपी को दहलाने की साज़िश रच रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने आतंकियों से पूछताछ के बाद खुलासा किया था कि गिरफ्तार किए गए छह आतंकियों में से दो आतंकी अभी हाल ही में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के पुलिस कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया था कि केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिले थे कि ये आतंकी भारत में मौजूद पाकिस्तान समर्थित लोगों के साथ मिलकर यूपी, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र में 1993 बम धमाकों की तर्ज पर सीरियल धमाकों को अंजाम देने की साज़िश रच रहे थे।
महाराष्ट्र एटीएस के अधिकारियों ने मुंबई के धारावी में जान मोहम्मद के घर की तलाशी ली एवं उसकी पत्नी और दोनों बेटियों से भी पूछताछ की है। इसके अलावा एटीएस ने जान मोहम्मद के पड़ोसियों से भी उसके रहन सहन के बारे में पूछताछ की है। जान मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र एटीएस ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए लोगों की जानकारी निकालनी शुरू कर दी है एवं उन पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।
अपनी राय बतायें